मंडी। नव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक कला मंच एवं जिला भाषा विभाग मंडी के सांझे प्रयास के तहत 14 व 15 अगस्त को नाट्य रंगमहोत्सव का आयोजन किया जाए। रंगमहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय अतिथी सनमार्क के मुख्य निर्देशक सूरज करेंगे। इस रंगोमहोत्सव में मौलियर के लिखित कंजूस का मंडयाली रूपांतरण, भीष्म साहनी के चीफ की दावत और राजेन्द्र कुमार शर्मा का खिलाडी राम का मुकदमा का मंचन किया जाएगा। इन सभी नाटकों को इन्द्र राज ईन्दू ने निर्देशित किया है। मंच के पदाधिकारी जय कुमार जैक ने बताया कि शहर के गांधी भवन हाल में शाम को साढे सात बजे प्रस्तुतियों की शुरूआत होगी। दर्शकों के लिए हाल में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। Tuesday, 13 August 2013
नाट्य रंगमहोत्सव 14 व 15 को
मंडी। नव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक कला मंच एवं जिला भाषा विभाग मंडी के सांझे प्रयास के तहत 14 व 15 अगस्त को नाट्य रंगमहोत्सव का आयोजन किया जाए। रंगमहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय अतिथी सनमार्क के मुख्य निर्देशक सूरज करेंगे। इस रंगोमहोत्सव में मौलियर के लिखित कंजूस का मंडयाली रूपांतरण, भीष्म साहनी के चीफ की दावत और राजेन्द्र कुमार शर्मा का खिलाडी राम का मुकदमा का मंचन किया जाएगा। इन सभी नाटकों को इन्द्र राज ईन्दू ने निर्देशित किया है। मंच के पदाधिकारी जय कुमार जैक ने बताया कि शहर के गांधी भवन हाल में शाम को साढे सात बजे प्रस्तुतियों की शुरूआत होगी। दर्शकों के लिए हाल में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment