Thursday, 17 September 2015

निरंकारी मिशन प्रमुख बाबा हरदेव सिंह 18 से 20 तक मंडी में


मंडी। संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज आगामी 18 और 20 सितंबर को सुंदरनगर और जोगिन्द्रनगर में आयोजित हो रहे संत समागम में आएंगे। संत निरंकारी मिशन की अनेकता में एकता की विश्वव्यापी अध्यात्मिक विचारधारा की सुंदर कल्पना को साकार करने की दिशा में बढते हुए मंडी जिला के सुंदरनगर और जोगिन्द्रनगर में संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। यह समागम में मिशन के प्रमुख और मानवता के पथ प्रदर्शक सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पावन छत्र-छाया में आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन के सहायक जन संपर्क अधिकारी कुमी राम ने बताया कि उन्होने बताया कि सुंदरनगर के जवाहर पार्क और जोगिन्द्रनगर के निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किए जा रहे इस समागमों में अध्यात्मिक जागरूकता पर आधारित एकता, सत्य, प्रेम और शांति पर बल दिया जाएगा। यह समागम विश्व को दिव्य ज्ञान से आलौकिक करने और मानवता, भाईचारे और विश्व शांति के स्त्रोत होंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश भर के सभी कोनों से हजारों की संखया में श्रद्धालु भक्त समागम में पहुंच रहे हैं। समागम स्थलों पर सैंकडों की संखया में सेवा दल के जवान सेवा के कार्य साफ-सफाई और टैंटों आधि के व्यापक प्रबंधों में जुट गए हैं। उन्होने बताया कि सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के स्वागत के लिए मिशन के जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी, सुंदरनगर के संयोजक प्रेम सिंह धीमान और सेवादल के क्षेत्रिय संचालक के के ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कुमी राम ने बताया कि समागम स्थल पर मिशन का साहित्य विशेष रूप से उपलब्ध होगा। समागम का खुला सत्र निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के प्रवचनों से संपन्न होगा। उन्होने बताया कि श्रद्धालु भक्त इन प्रवचनों को श्रद्धा भक्ति से श्रवण करते हुए सदगुरू के आर्शीवाद के रूप में ग्रहण करते हैं, जिससे उनका जीवन सार्थक और आनंददायक बनता है।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...