Tuesday, 29 September 2015

ज्वालापुर में चरमराई परिवहन सेवा


मंडी। सनोर घाटी के ज्वालापुर इलाके में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। पिछले करीब डेढ साल से इस इलाके में बसों के आने जाने के लिए कोई समय सारणी नहीं है। पनारसा-ज्वालापुर सडक इस क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों को जोडती है। लेकिन परिवहन व्यवस्था की बुरी हालत होने के कारण इन पंचायतों में रहने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय वासी एडवोकेट आर आर ठाकुर, सपना, ज्योति, सुनीता, नीलम, निशा, सुशमा, अजय, अशोक, सुनील कुमार, विपन कुमार और चमन ने क्षेत्र में समय सारणी के मुताबिक बसें चलाने की जिला प्रशासन से मांग की है। स्थानीय वासियों के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के लिए हालांकि परिवहन निगम की ओर से दो-तीन बसें लगाई गई हैं। लेकिन ये बसें नियमित रूप से इस रूट पर नहीं चलती हैं। कभी तो बस आती ही नहीं है और कभी अपनी मनमर्जी से चलती हैं। क्षेत्र के छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग रोजाना मंडी, कुल्लू तथा अन्य जगहों को जाते और वहां से लौटते हैं। लेकिन बसों का कोई समय न होने के कारण उन्हे अपने गंतव्य तक पहुंच पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। विशेषकर महिलाओं, छात्राओं और बुजुर्गों को समय से बस न मिलने के कारण भारी असुरक्षा और असुविधाएं झेलनी पड रही हैं। उन्होने बताया कि क्षेत्रवासी अनेकों बार परिवहन निगम के अधिकारियों के समझ इस समस्या को उठा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही इस दिशा में नहीं हो पाई है। स्थानीय वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि बद से बदतर हो चुकी परिवहन व्यवस्था को जल्द सुधारने के प्रयास नहीं किए गए तो लोगों को संघर्ष और आंदोलन का रूख अखतियार करने के लिए बाध्य होना पडेगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...