Thursday, 10 September 2015

बार कौंसिल अध्यक्ष देशराज का मंडी में स्वागत


मंडी। हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता देशराज के सममान में जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को सममान समारोह का आयोजन किया। एसोसिएशन की ओर से उन्हे हिमाचली टोपी व शाल पहना कर सममानित किया गया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए बार कौंसिल अध्यक्ष ने कहा कि अफ्रीकी देशों के समाजों में पुराने समय से उवंतु दर्शन का प्रचलन है। इस दर्शन का मंतव्य है कि मैं हुं क्योंकि आप हैं। यह दर्शन मनुष्य की मनुष्यता का सबसे पुराना घोषणा पत्र माना जाता है। उन्होने बार एसोसिएशन की ओर से सममानित किये जाने पर धन्यावाद करते हुए कहा कि यह उवंतु दर्शन उन पर लागू होता है। इस पद पर निर्वाचित होने के लिए वह प्रदेश की सबसे पुरानी जिला बार एसोसिएशन के सदस्य होने के नाते सभी अधिवक्ताओं के सहयोग व आर्शीवाद के लिए धन्यावादी हैं। उन्होने कहा कि संस्थाओं में गिरावट के मौजूदा दौर में जो कुछ भी उनकी क्षमता के भीतर होगा वह सभी की आपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशीश करेंगे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने अधिवक्ता देशराज को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव का विषय है कि मंडी जिला को प्रदेश बार कौंसिल का प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होने उममीद जताई कि अधिवक्ता देश राज मंडी न्यायलय के अधिवक्ताओं के चैंबर व बैठने की उचित जगह व अन्य समस्याओं को प्रदेश बार कौंसिल में प्रभावी तरीके से उठाएंगे। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि यह मंडी जिला के लिए गर्व है कि पहली बार इस उच्च पद पर मंडी का नौजवान अधिवक्ता पहुंचा है। उन्होने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि अधिवक्ता देशराज न्यायिक संस्था और पेशे के स्तर में आ रही गिरावट को सुधारने के प्रयास करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने अधिवक्ता देश राज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने साल 1993 में लखनऊ से वकालत की डिग्री करने के बाद मंडी में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। वह दो बार जिला बार एसोसिएशन के महासचिव भी चुने गए हैं। जबकि विगत 9 सालों से वह प्रदेश बार कौंसिल के निर्वाचित सदस्य हैं। उन्होने कहा कि 5 सितंबर को प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले वह मंडी बार एसोसिएशन के पहले सदस्य हैं। बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया ने भी अधिवक्ता देशराज को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन के महासचिव तिलक राज पठानिया ने बताया कि सममान समारोह में उपायुक्त संदीप कदम, जिला पुलिस अधीक्षकप्रेम सिंह, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा, कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...