Sunday, 14 August 2016

रोपा स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर पौधरोपण किया



मंडी। राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा के इको कलब ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण किया। पाठशाला के छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल के मुखयध्यापक राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य और आधार होते हैं। इसलिए युवा दिवस का बहुत महत्व है। ईको क्लब द्वारा पौधारोपण किए जाने पर उन्होने कहा कि हमें सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करना चाहिए बल्कि बच्चों व शिक्षकों को इनकी देखरख की जिममेवारी संभालने के लिए भी आगे आना चाहिए। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए मुखयअध्यापक राजेन्द्र शर्मा, टीजीटी आर्टस नागो देवी, पीईटी राम लाल और डीएम जयनंद की अगुवाई में छात्रों के विभिन्न समुह बनाए गए हैं। क्लब का प्रत्येक समुह पौधारोपण किए गए करीब एक-एक दर्जन पौधों की देखरेख करेगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...