मंडी। ...भले ही गौरक्षकों की गतिविधियां इस समय विवाद में हों लेकिन इन विवादों से बहुत दूर एक घायल गाय की सेवा सुषुश्रा में गांव के स्थानीय युवक मंडल ने अपनी जी जान लगा रखी है। ग्राम पंचायत मराथू के ननावां में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर के पास विगत करीब दो सालों से लावारिस गायों को छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। नेहरू युवा मंडल ननावां के पदाधिकारी राजीव कुमार और भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मंडल के सदस्यों ने इन लावारिस गायों को गौसदन में भिजवाने का बीडा उठाया है और पहले भी गायों को गौसदन में पहुंचा चुके हैं। उन्होने बताया कि करीब एक माह पूर्व एक लावारिस गाय के ढांक से गिरने के कारण उसकी टांग टूट गई है। युवक मंडल के सदस्य करीब एक माह से वैटनरी विभाग और स्थानीय पंचायत के साथ इस घायल गाय की टांग पर पलस्तर करवा कर नियमित रूप से दवाइयां दे रहे हैं। युवा मंडल के सदस्यों कुशाल ठाकुर, राजीव कुमार, भूपेन्द्र सिंह, हेम राज, बलवंत, अमित कुमार, अभिनय, हेमंत, केसरी सिंह, जटिया राम और श्रवण कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि चोट से उबर चुकी इस गाय को अब गौसदन में भेजने की व्यवस्था की जाए।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment