Sunday, 11 September 2016

संवाद में पीएलवी की भूमिका अहमः सी एल कोछड़



मंडी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को न्यायिक परिसर में पैरा लीगल वालंटियर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछड़ ने की। इस अवसर पर मौजूद जिला भर से आए पैरा लीगल वालंटियर को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पीएलवी न्यायिक व्यवस्था और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करने के लिए पुल की भूमिका निभाते हैं। उन्होने कहा कि पीएलवी को अदालत तथा सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी और जागरूकता लोगों तक पहुंचाने का दायित्व है। उन्होने कहा कि पैरा लीगल वालंटियर को लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता और समझौतों के माध्यम से अपने मामले सुलझाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने कहा कि पीएलवी का अर्थ समानान्तर विधिक स्वयंसेवी है। उन्होने पीएलवी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोगों के छोटे-2 विवादों को पंचायत स्तर पर ही सुलझा लेने के उदेश्य से ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केन्द्रों की स्थापना की गई है। उन्होने कहा कि इस स्कीम से लोगों को घर द्वार पर न्यायिक परामर्श व जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) कृष्ण कुमार ने ड्रग की समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए पीएलवी को इसे रोकने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने का आहवान किया। रिटेनर लॉयर समीर कश्यप ने औट पंचायत में कार्यरत ग्रामीण विधिक संरक्षण एवं सहायता केन्द्र के बारे में अपने अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) पुने राम पहाडिया, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट संदीप सिंह सिहाग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा और कोर्ट नंबर चार शिखा लखनपाल विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी कपिल शर्मा ने कार्यशाला का संचालन किया। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला में जिला के सभी उपमंडलों से आए 57 पीएलवी ने भाग लिया। कार्यशाला में साल भर के काम का विश्लेषण करने के बाद पांच श्रेष्ठ पीएलवी चयनित किये गए हैं जो आगामी राज्य स्तरीय कार्यशाला में मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
...sameermadi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...