Friday, 9 September 2016

जिप बैठक में बालीचौकी की सड़कों का मुद्दा सुलझने के संकेत




मंडी। जिला परिषद की वीरवार को आयोजित बैठक में जिप सदस्य संत राम ने बालीचौकी क्षेत्र की सडकों का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उन्होनेे कहा कि सुधराणी से थाटा, गाडागुसैनी से टपनाली (घाट) और थाची से नारायणगलू (डीडर) सडकों का उदघाटन 2012 में किया जा चुका है। लेकिन आलम यह है कि उदघाटन के चार साल बीत जाने के बाद भी इन सडकों पर बसें नहीं चल पायी हैं। उन्होने बताया कि कई जगह ये सडकें तंग है और कई जगह पर डंगे नहीं लगे हैं। इसके कारण अभी तक इन मार्गों पर यातायात की बहाली नहीं हो पा रही है। आधी अधूरी सडकों के निर्माण में करोंडों रूपये खर्च कर दिये गए हैं। लेकिन इन्हें पूरा न करके लोगों को यातायात की सुविधा से वंचित रखा गया है। इन सडकों पर बसें न चलने के कारण लोगों को छोटी गाडियों में भारी राशि खर्च करके अपना सफर पूरा करना पडता है। उन्होने जिला परिषद की बैठक में मांग की है कि इन सडकों को तुरंत ठीक करके इन पर सुचारू रूप से बसें चलायी जाएं। जिससे लोगों को इन सडकों का लाभ मिल सके। संत राम ने बताया कि सदन में मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गोहर ने इस बारे में कहा है कि शीघ्र ही इन सडकों का मौका निरिक्षण करके इन्हें जल्दी से जल्दी ठीक करके यातायात योगय बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने बताया कि बैठक में मौजूद हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी ने विश्वास दिलाया है कि लोक निर्माण विभाग के इन सडकों के ठीक होने का फिटनेस प्रमाण पत्र देने पर निगम अपनी बसों को इन रूटों पर भेजेगा। उन्होने कहा कि मंडी से पंजाई बस को डीडर तक पहुंचाया जाएगा। वहीं कुल्लू डिपो की चलने वाली बसों को सुधराणी से थाटा तक पहुंचाया जाएगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...