मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने विक्रेता और निर्माता को उपभोक्ता के पक्ष में नये जूतों की जोडी 30 दिनों के भीतर देने का फैसला सुनाया। इसके अलावा सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 2000 रूपये हर्जाना और 1000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्य रमा वर्मा ने मंडी के रामनगर निवासी लविन्द्र सिंह पुत्रजय इन्द्र पाल सिंह की शिकायत को उचित मानते हुए मोती बाजार के सेन कंपलेक्स स्थित मैसर्ज हरीश ट्रेडर्ज के हरीश गुप्ता और नयी दिल्ली के मथुरा रोड स्थि मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड को 30 दिनों के भीतर बिना कोई कीमत वसूले उसी माडल का नया जूता देने के आदेश दिये। ऐसा न करने पर उन्हे जूतों की कीमत 2900 रूपये 30 दिनों के भीतर अदा करनी होगी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि घटिया क्वालिटी के जूतों का निर्माण करना और उन्हे बेचना निर्माता और विक्रेता की सेवाओं में कमी को दर्शाता है। अधिवक्ता कैलाश बैहल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता जयइन्द्र पाल सिंह ने अपने बेटे लविन्द्र सिंह के लिए विक्रेता से 24 अक्तूबर 2012 को रेड टेप जूतों की एक जोडी खरीदी थी। जिसके लिए उन्हे 6 महीने की वारंटी दी गई थी। उपभोक्ता के बेटे ने मात्र तीन बार ही इन जूतों को पहनने के लिए प्रयोग किया। लेकिन 9 नवंबर को ही जूते एडी और टखने के पास से फट गए। ऐसे में उन्होने विक्रेता को संपर्क किया तो उन्होने कहा कि इन जूतों को निर्माता ही वापिस ले सकते हैं। जिसके चलते उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने शिकायत के फैसले में विक्रेता और निर्माता की खराब जूते बेचने की कार्यप्रणाली को सेवाओं में कमी करार देते एक माह में नये जूते देने अथवा इसकी मूल्य राशि अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर उनकी सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को पहुंची मानसिक यंत्रणा और असुविधा के एवज में हर्जाना राशि और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
Saturday, 4 January 2014
उपभोक्ता को तीस दिनों में नये जूते देने के आदेश
मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम ने विक्रेता और निर्माता को उपभोक्ता के पक्ष में नये जूतों की जोडी 30 दिनों के भीतर देने का फैसला सुनाया। इसके अलावा सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी के बदले 2000 रूपये हर्जाना और 1000 रूपये शिकायत व्यय भी अदा करने के आदेश दिये। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव और सदस्य रमा वर्मा ने मंडी के रामनगर निवासी लविन्द्र सिंह पुत्रजय इन्द्र पाल सिंह की शिकायत को उचित मानते हुए मोती बाजार के सेन कंपलेक्स स्थित मैसर्ज हरीश ट्रेडर्ज के हरीश गुप्ता और नयी दिल्ली के मथुरा रोड स्थि मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड को 30 दिनों के भीतर बिना कोई कीमत वसूले उसी माडल का नया जूता देने के आदेश दिये। ऐसा न करने पर उन्हे जूतों की कीमत 2900 रूपये 30 दिनों के भीतर अदा करनी होगी। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि घटिया क्वालिटी के जूतों का निर्माण करना और उन्हे बेचना निर्माता और विक्रेता की सेवाओं में कमी को दर्शाता है। अधिवक्ता कैलाश बैहल के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार उपभोक्ता जयइन्द्र पाल सिंह ने अपने बेटे लविन्द्र सिंह के लिए विक्रेता से 24 अक्तूबर 2012 को रेड टेप जूतों की एक जोडी खरीदी थी। जिसके लिए उन्हे 6 महीने की वारंटी दी गई थी। उपभोक्ता के बेटे ने मात्र तीन बार ही इन जूतों को पहनने के लिए प्रयोग किया। लेकिन 9 नवंबर को ही जूते एडी और टखने के पास से फट गए। ऐसे में उन्होने विक्रेता को संपर्क किया तो उन्होने कहा कि इन जूतों को निर्माता ही वापिस ले सकते हैं। जिसके चलते उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दर्ज करवाई थी। फोरम ने शिकायत के फैसले में विक्रेता और निर्माता की खराब जूते बेचने की कार्यप्रणाली को सेवाओं में कमी करार देते एक माह में नये जूते देने अथवा इसकी मूल्य राशि अदा करने के आदेश दिये। वहीं पर उनकी सेवाओं में कमी के कारण उपभोक्ता को पहुंची मानसिक यंत्रणा और असुविधा के एवज में हर्जाना राशि और शिकायत व्यय भी अदा करने का फैसला सुनाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में शुक्रवार को एंटी टैरोरिजम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया की अध्यक्षता...
-
मंडी। रिश्वत लेने का अभियोग साबित न होने पर अदालत ने दो पटवारियों को बरी करने का फैसला सुनाया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक...
No comments:
Post a Comment