मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को बार रूम में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होने नयी कार्यकारिणी को चुने जाने पर बधाई दी। उन्होने निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश भर में सिर्फ मंडी बार में ही ऐसी स्वस्थ परंपरा का निर्वहन किया जाता है। उन्होने उममीद जताई कि बार और बेंच के बीच पहले की तरह सामंजस्य बना रहेगा। एसोसिएशन के लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए प्रधान नीरज कपूर ने बार की ओर से बेंच को पहले की तरह ही सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के तेजी से निस्तारण के लिए कार्यकारिणी प्राथमिकता देगी और बार कौंसिल अध्यक्ष व बेंच के सहयोग से इन्हे सुलझाने का प्रयत्न करेगी। इससे पहले बार एसोसिएसन के चुनाव आयुक्त रवि सिंह राणा ने दूसरी बार निर्वाचित हुए प्रधान नीरज कपूर, तीसरी बार उप प्रधान बने दिनेश सकलानी, पहली बार निर्वाचित हुए महासचिव नंद लाल, सह सचिव हनी कुमार को शपथ दिलाई। उन्होने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश बहल, लाईब्रेरियन श्री राम विश्वनाथ भारद्वाज और डी सी गुलेरिया, उतम सिंह ठाकुर, ललित कपूर व दिनेश शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। जबकि प्रशांत शर्मा व सतीश ठाकुर को ऑडिटर के पद पर नियुक्त किया गया है। महासचिव नंद लाल ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थन देने के लिए अधिवक्ताओं का धन्यावाद किया। इस मौके पर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देशराज शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर तथा उपप्रधान दिनेश सकलानी ने भी बार को संबोधित किया। महासचिव ने बताया कि समारोह में जिला उपभोक्ता फोरम मंडी व बिलासपुर के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य व बी आर चंदेल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) डी आर ठाकुर, एडीजे (दो) मदन कुमार, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा तथा बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित महासचिव की ओर से एक चाय पार्टी का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 19 सितंबर को जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन हुआ था।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment