मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण ने वीरवार को सुंदरनगर के वृद्ध आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक दिवस मनाया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने की। उन्होने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को हार पहना कर सममानित किया और उन्हे उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि जिनकी वजह से हम संसार में हैं उन बुजुर्गों की देखभाल करना बहुत बडा धर्म है। उन्होने दी सुकेत सीनियर सिटीजन (वृद्ध आश्रम) होम अंतर्राष्ट्रीय न्याय के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए यहां रह रहे बुजुर्गों की तन-मन-धन से सेवा करने के लिए धन्यावाद और आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रेरणात्मक बताया। इससे पुर्व न्यास के अध्यक्ष पदम सिंह गुलेरिया ने जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष बलदेव सिंह, अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर गौैरव शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो सुंदरनगर अनीष, एडवोकेट समीर कश्यप, मनीष कटोच और प्राधिकरण के कर्मियों का स्वागत किया। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2001 में शुरू किये गए इस वृद्ध आश्रम में इस समय 72 वर्ष की आयु से लेकर 82 वर्ष तक के 13 बुजुर्ग रह रहे हैं। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यहां पर पानीपत, कुल्लू, बिलासपुर और मंडी जिला के बुजुर्ग रह रहे हैं। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा कमल सिंह सेन ने आश्रम को चार बीघा जमीन दी है। जहां पर न्यासियों व स्थानीय लोगों की मदद से इस समय दस कमरों का भवन बनाया गया है। इस समय आश्रम में 25 लोगों को रखे जाने की क्षमता है। इसके अलावा गिरिजा गौतम, वीना मल्होत्रा, डा. परस राम, कर्मदास ठेकेदार व प्रेम सैनी ने अपनी ओर से यहां पर बुजुर्गों के लिए एक-एक कमरा बनाने का निर्णय लिया है। न्यास की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष गिरिजा गौतम ने बताया कि यहां रह रहे लोगों की संखया 25 तक न हो पाने के कारण फिलहाल न्यास को सरकार की ओर से वितिय सहायता नहीं मिल पा रही है। उन्होने बताया कि आश्रम को चलाने के लिए जो खर्चा आता है उसे न्यास की ओर से खर्च किया जाता है। जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि यहां रह रहे बुजुर्गों की देखभाल में कोई कसर न रखने के लिए दो महिला कर्मियों व एक चौकीदार की नियुक्ति की गई है। जबकि बुजुर्गों को घरों की तरह ही सभी सुविधाएं टीवी, फ्रिज, फोन, वाशिंग मशीन आदि दी गई हैं। जिससे बुजुर्गों का मन यहां लगा रहता है। उन्होने बताया कि बुजुर्गों की चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल से नियमित रूप से सहयोग मिलता है। उन्होने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वद्ध आश्रम में प्रवेश के लिए न्यास को सीधा संपर्क कर सकते हैं। इधर, बुजुर्गों से बातचीत करने पर उन्होने सभी सुविधाएं मिलने और यहां पर खुशी-2 रहने की बात स्वीकार की। इस अवसर पर न्यास के सदस्य तथा प्राधिकरण के कर्मी नवल ठाकुर, बलबीर ठाकुर व सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment