Monday, 16 November 2015

ट्रिब्युनल के अध्यक्ष न्यायमुर्ति वी के शर्मा के सम्मान में बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित


मंडी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्युनल बहाल होने के बाद मंडी के पहले प्रवास के दौरान ट्रिब्युनल के अध्यक्ष न्यायमुर्ति वी के शर्मा के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर मुखय अतिथि के रूप में मौजूद न्यायमुर्ति वी के शर्मा ने जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि प्रशासनिक मामलों की शीघ्र निस्तारण को वह अपनी प्राथमिकता देंगे। उन्होने कहा कि प्राधिकरण के शुरू होने के बाद धर्मशाला और मंडी में भी सर्किट लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत सोमवार से मंडी में ट्रिब्युनल का पहला सर्किट शुरू हुआ है। उन्होने उममीद जताई कि कर्मियों को उनके मामलों की सुनवाई के लिए अब शिमला नहीं आना पडेगा। जिससे वह कई परेशानियों से बच जाएंगे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने कहा कि न्यायमुर्ति की कार्य कुशलता से प्रदेश उच्च न्यायलय व अन्य सभी बार एसोसिएशनों भली भांती से परिचित हैं जहां पर उन्होने बतौर न्यायधीश कार्य किया है। वह हमेशा गरीबों को शीघ्र न्याय सुलभ करवाने के पक्षधर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त ऋगवेद ठाकुर ने कहा कि ट्रिब्युनल के मंडी सर्किट शुरू होने से क्षेत्र के कर्मियों को घर द्वार पर न्याय प्राप्त करने की सहुलियत होगी। प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने इस मौके पर कहा कि न्यायमुर्ति वी के शर्मा हमेशा वंचितों, गरीबों व जरूरतमंदों के लिए विशेष रूप से संवेदनशील रहे हैं। उन्होने उममीद जताई कि ट्रिब्युनल के मंडी सर्किट से सेवा संबंधी मामलों में कर्मियों को बडी राहत मिलेगी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने जिला बार एसोसिएशन की ओर से न्यायमुर्ति वी के शर्मा व ट्रिब्युनल के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होने न्यायमुर्ति शर्मा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उन्हे काबिल न्यायधीश बताया। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया ने न्यायमुर्ति व ट्रिब्युनल के सदस्यों का मंडी में पधारने पर उनका धन्यावाद किया। बार एसोसिएशन के महासचिव नंद लाल ने बताया कि इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन अनिता शर्मा तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
पिक्चरस- एडवोकेट कमल सैनी
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...