मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय परिसर भवन की एडवोकेट पार्किंग में खडे किए गए करीब आधा दर्जन वाहनों से तोडफोड करके नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बारे में जिला बार एसोसिएशन ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर आवश्यक कार्यवाही अमल लाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने हर रोज की तरह अपने वाहन न्यायलय भवन की एडवोकेट पार्किंग में खडे किए हुए थे। शाम करीब साढे पांच बजे जब अधिवक्ता अपने घरों को जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो वहां पर लगभग आधा दर्जन वाहनों से तोडफोड की गई थी। अधिवक्ताओं ने इस बारे में जिला बार एसोसिएशन को सूचित किया। जिसके चलते शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर, महासचिव नंद लाल, टी आर पठानिया, कमल सैनी, मोहित कौशल, प्रदीप परमार, राहुल अवस्थी, हेम सिंह ठाकुर, रवि कांत शर्मा व अन्य अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिला पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) राजेश कुमार को इस घटना के बारे में शिकायत सौंप कर मामला दर्ज करने की मांग की है। इधर, उप जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जिला बार एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि इस मामले से जुडे लोगों के खिलाफ सखत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पिक्चरसः- कमल सैनी एडवोकेट
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment