Saturday, 21 November 2015

खलवाहण क्षेत्र में विकास कार्य पड़े हैं ठपः संतराम


मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के खलवाहण जिला परिषद वार्ड में विकास कार्य ठप्प पडे हुए हैं। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम ने बताया कि हाल ही में खलवाहण जिला परिषद वार्ड की ग्राम पंचायत घाट, थाचाधार व खौली में जन संपर्क अभियान किया गया। जन संपर्क अभियान में यह सामने आया कि ग्राम पंचायत घाट में मनरेगा जैसी राष्ट्रिय महत्वाकांक्षी योजना के तहत अभी तक इस वर्ष 100 दिनों की बजाय मात्र 26 दिनों का काम ही लोगों को उपलब्ध करवाया गया है। क्षेत्र की उठाऊ पेयजल योजना गुडुगाड़ पिछले डेढ महीनों से ठप्प पडी हुई है। जिससे कांढी, खडुल, पाली, चलेहड, सुकेती, कलवाडा, छलाही आदि गांवों की पेयजल आपूर्ती पूरी तरह से बंद है। क्षेत्रवासियों को दूर-2 नालों से पानी भर कर लाना पड रहा है। उन्होने बताया कि उपरोक्त गांवों में लोगों को बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड रहा है। शाम के समय बिजली कम होने के कारण छात्रों को पढाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। मंडी और कुल्लू जिला की कई पंचायतों के लिए बनाया गया गाडा गुसैणी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बगैर चिकित्सक के चल रहा है। क्षेत्रवासियों को छोटे-2 उपचार के लिए भी बंजार, कुल्लू या मंडी आना पडता है। इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के अनेकों पद रिक्त पडे हुए हैं। जिससे नयी पीढी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। संत राम ने बताया कि बंजार-बाहु-गाडा गुसैणी सडक क्षेत्र की सबसे पुरानी सडक है लेकिन यह अभी भी पक्की नहीं हो पाई है। इस पुरानी सडक की मुरममत न हो पाने के कारण बडे-2 गड्ढे पडे हुए हैं जिससे वाहनों को रिस्क उठाकर सडक से गुजरना पडता है। उन्होने कहा कि सरकार और प्रशासन इन तमाम समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। जबकि लोगों की बेचैनी बढती जा रही है और उनमें मौजूदा व्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश है। संत राम ने कहा कि ग्रामीण कामगार संगठन ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्रवासियों की इन समस्याओं को हल करने के लिए शीघ्रातिशीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं अन्यथा संगठन जनता को लामबंद करके जन आंदोलन का रूख अपनाएगा।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...