मंडी। देश भर में शनिवार को आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत के तहत मंडी जिला में 1765 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि इस लोक अदालत में 62, 60,921 रूपये की राशि के मामलों के निपटारे किए गए। जिनमें मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानों की संखया अधिक थी। वहीं पर मोटर दुर्घटना में भी याचिकाकर्ताओं को मुआवजा राशि अदा करने के समझौतों में लाखों रूपये की राशि अवार्ड की गई। जिला उपभोक्ता फोरम ने सुनवाई के लिए रखे मामलों में से 82 प्रतिशत मामलों का मौका पर ही निस्तारण कर दिया। इसके अलावा मंडलायुक्त तथा अन्य राजस्व अदालतों में भी लोक अदालत में मामलों का निस्तारण होने की सूचना है। जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायलय सहित सुंदरनगर, करसोग, गोहर, सरकाघाट और जोगिन्द्रनगर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला भर में 2769 मामलों को नेशनल लोक अदालत की सुनवाई के लिए सुनिश्चित किया गया था। लोक अदालत में संबंधित न्यायलय के न्यायधीश व सदस्य लोगों के बीच में बैठकर उनके मामलों को सुलझा कर समझौते करवाते हैं। इसमें अधिकांश वही मामले रखे जाते हैं जो न्यायलय में विचाराधीन हों और जिनमें समझौता होने की गुंजाइश रहती हो। लोक अदालत में सुलझाए गए मामलों में सिविल, आपराधिक, एमएसीटी, घरेलू हिंसा, खनन, पुलिस चालान, गुजारा भत्ता, श्रम कानून, किराए और विवाह संबंधी मामलों का निपटारा किया गया। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए 45 मामले सुनिश्चित किए गए थे। जिनमें से 82 प्रतिशत से अधिक 37 मामलों का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया है। उसी तरह मंडलायुक्त मंडी सहित अन्य राजस्व अदालतों में भी नेशनल लोक अदालत के तहत विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया है। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्चतम न्यायलय के न्यायधीश और राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमुर्ति जी एस सिंह की परिकल्पना के आधार पर किया गया। जिसके तहत उच्चतम न्यायलय से लेकर उपमंडलीय न्यायलयों तक एक ही दिन नेशनल लोक अदालत आयोजित करके भारी संखया में मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment