मंडी। चंडीगढ-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर थलौट के नजदीक भारी पैमाने पर पहाड के दरक जाने से राजमार्ग बंद हो गया है। इतने बडे स्तर पर भूस्वखलन हुआ है कि राजमार्ग के पुरी तरह से खुलने और ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है। राजमार्ग बंद होने के कारण पर्यटकों को मनाली, कुल्लू और बंजार की ओर जाने के लिए मंडी से वाया कटौला होते हुए बजौरा पहुंचना पड रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह थलौट के नजदीक धीरे- धीरे एक पहाडी दरकनी शुरू हुई। हालांकि उस समय तक वाहनों की आवाजाही जारी रही लेकिन कुछ ही देर के बाद बडे स्तर पर भूस्वखलन हुआ और मिट्टी के गुबार ने क्षेत्र को ढांप लिया। भूस्वखलन इतने बडे पैमाने पर हुआ कि इसका मलबा व्यास नदी के दूसरे किनारे तक पहुंच गया। कुछ इन्ही संदर्भों को लेकर साप्ताहिक समाचार पत्र फोकस हिमाचल के हालिया अंक में मेरा एक लेख प्रकाशित हुआ है जो आज की तरह की घटना के घटित होने के बारे में चेतावनी देता है। अगर पहाडों से छेडछाड का सिलसिला इसी तरह बददस्तूर जारी रहा तो ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहेंगी।
...sameermandi.blogspot.com
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment