मंडी। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही जिला की सनोर घाटी में भी राजनितिक माहौल गर्माना शुरू हो गया है। सनोर घाटी की 14 पंचायतों वाला जिला परिषद का नगवाईं वार्ड प्रतिष्ठा का सवाल बना है। नामांकन के पहले दिन जहां कृष्ण पाल प्रधान ने नामांकन पत्र भर कर अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं पर कोटाधार पंचायत के पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद ने भी कार्यकर्ताओं सहित मंडी आकर नामांकन पत्र भर अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। इसके अलावा इस वार्ड से चुनाव में उतर रहे ज्योती ठाकुर और डीणे राम भी कांग्रेस से ही संबंध रखते हैं। इधर भारती भी कांग्रेस से ही संबंधित रहे हैं। ऐसे में वार्ड का चुनाव कांग्रेस के मतों के विभाजन के कारण भाजपा मतदाताओं के रूख पर निर्भर कर सकता है। नामांकन के पहले दिन से ही विभिन्न पंचायतों में चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों का भारी उत्साह देखा गया। औट पंचायत में महिला के प्रधान पद के लिए रेशमा देवी और लता देवी ने अपना नामांकन भरा है। वहीं पर खीणी वार्ड से सदस्य पद के लिए भी दो नामांकन भरे गए। वहीं पर टकोली पंचायत में उप प्रधान पद के लिए दो नामांकन भरे गए हैं। यहां से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सुंदर ठाकुर ने उपप्रधान पद के लिए नामांकन भरा है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment