आज की औट-टकोली यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण रही है कि पिछले करीब चार माह से उस्ताद लोगों की शागिर्दी के बाद आज मेरे सामने एकल चालन की चुनौती सामने खडी थी। इससे पहले मैं अधिवक्ता राहुल अवस्थी या फिर अपने बार क्लर्क सोनू के निरिक्षण में यह यात्राएं करता था। लेकिन आज की इस यात्रा के सभी प्रश्न मुझे स्वयं हल करने थे। बिना कठिनाई के सकुशल यात्रा पूरी करने के बाद लग रहा है कि परिक्षा का परिणाम सकारात्मक ही रहा है। यात्रा के दौरान खिंची तस्वीरें हमेशा की तरह आपके साथ शेयर कर रहा हुं।

























No comments:
Post a Comment