Tuesday, 24 February 2015

प्रवक्ता से दुर्व्यवहार करने के आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई


मंडी। सरकाघाट तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरा की संस्कृत प्रवक्ता से दुव्र्यवहार और मारपीट करने के प्रकरण में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की जिला ईकाई ने आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य महासचिव सुरेन्द्र सकलानी, मुखय सलाहकार धर्म पाल सरोच, राज्य उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रेस सचिव किशन बुशहरी, जिला अध्यक्ष कृष्ण भारती, वित सचिव मित्र देव, सचिव सूरज भाटिया, विजय कुमार और संजीव परमार की अगुवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला से मिले। संगठन ने टिहरा स्कूल की प्रवक्ता की निजता पर किए गए हमले की कडी भत्र्सना की है। संघ ने मांग की है कि शिक्षकों पर इस तरह के हमलों से वह अपने दायित्वों को निभाने में असुरक्षित महसूस करेंगे। खासकर महिला प्रवक्ता पर किए गए इस हमले के मामले में कडी से कडी कार्यवाही की जानी जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हे भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी और पीडिता को न्याय दिलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...