मंडी। सनोर घाटी के जला गांव स्थित अराध्य देवता जलौणी गणपति का मंदिर के कपाट एक माह के बाद शुक्रवार को खुल गये हैं। इसी के साथ देवता के दर्शन करने वाले भक्तों का मंदिर परिसर में तांता लगना
शुरू हो गया है। मंदिर के पुजारी सुदामा ने बताया कि शुक्रवार को फाल्गुन सक्रांत के अवसर पर प्रसिद्ध गणपति मंदिर के कपाट एक माह के बाद खोल दिये गए हैं। उन्होने बताया कि माघ माह में देवता स्वर्ग
प्रवास के लिए प्रस्थान करते हैं। इस दौरान मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए बंद हो जाते हैं। मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खुल जाने के साथ ही मंडी शिवरात्रि को प्रस्थान की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
जबकि इस दौरान मंडी व कुल्लू जिला के भक्तों और श्रद्धालुओं का मंदिर में दर्शन के लिए तांता लगा रहता है।
No comments:
Post a Comment