Sunday, 22 February 2015

साहित्य देता है समाज को दिशा


मंडी। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मेला कमेटी की ओर से साहित्य चूडामणी पंडित भवानी दत शास्त्री की याद में बहुभाषी कवि सममेलन का आयोजन किया गया। सममेलन के मुखय अतिथी संदीप कदम ने कहा कि साहित्य हमेशा से समाज को दिशा प्रदान करता आया है। ऐसे में यह साहित्यकारों का दायित्व बन जाता है कि वह अपने समय के घटनाक्रम और समाज के विविध स्वरूपों को अपने साहित्य के माध्यम से उजागर करके सकारात्मक दिशा प्रदान करे। सममेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि और प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष दीनू कश्यप ने की। जबकि कवि सममेलन का संचालन लेखिका रूपेश्वरी शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंडित भवानी दत्त शास्त्री की शिष्याओं ने उनके द्वारा किए गए गीता के मंडयाली अनुवाद का गायन किया। सममेलन में सुरेश सेन निशांत, यादवेंद्र शर्मा, मुरारी शर्मा, हरिप्रिया शर्मा, रवि सिंह राणा, प्रकाश पंत, कमल के प्यासा, अर्पणा धीमान, नलिनी, प्रोमिला भार्दवाज, के आर पंछी, जगदीश कपूर, प्रकाश चंद धीमान, भीम सिंह परदेसी, रूप उपाध्याय, आर के गुप्ता, उमेश गौतम, जी डी शर्मा, निर्मला चंदेल, उर्वशी वालिया, हरिनंद शास्त्री, विनोद भावुक, डा. राकेश कपूर, कृष्णा ठाकुर, संध्या शर्मा, सुरेन्द्र पाल वैद्या, समीर कश्यप, रंगारंग सिंह, पूर्णेश गौतम, कर्नल जे कुमार, तिलक राज कौशिक, चुडामणी बडगप्पा, आशा ठाकुर, सरिता हांडा तथा अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में उपस्थित पंडित भवानी दत शास्त्री की बहु चंपा शर्मा ने आयोजन के लिए धन्यावाद किया। आयोजन समिति के लवण ठाकुर और जय कुमार ने बताया कि विगत पांच वर्षों से शिवरात्रि महोत्सव के दौरान बहुभाषी कवि सममेलन, शास्त्रीय संगीत और रंगमंच के चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होने बताया कि 21 फरवरी को शास्त्रीय संगीत तथा 22 व 23 फरवरी को रंगमंच के कार्यक्रम गांधी भवन हाल में आयोजित होंगे। शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में देवकी नंदन गौतम की अध्यक्षता में गायन, वादन और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। जिसमें शुक्ला शर्मा, अनुपमा शर्मा, बृजलाल भारद्वाज, के आर पंछी, संगीत सदन, अकादमी आफ आर्ट, दिनेश गुप्ता, सुरेन्द्र, ललित की प्रस्तुतियां होंगी। जबकि 22 व 23 फरवरी की नाटय संध्याओं में सतोहल नाटय अकादमी, नव ज्योति कला मंच, संवाद युवा मंडल, जागृति कला मंच तथा एस ई सी डी की टीमें अपनी नाटय प्रस्तुतियां देंगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...