
मंडी। प्रदेश सरकार के सभी स्कूलों में संगीत शिक्षक नियुक्त करने के फैसले से संगीत छात्रों में खुशी की लहर दौड पडी है। संगीत छात्र कल्याण संगठन और संगीत सदन ने इस निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र

सिंह का आभार और धन्यावाद किया है। संगठन के अध्यक्ष उमेश भारद्वाज, महासचिव चितरंजन और प्रेस सचिव समीर कश्यप ने बताया कि इस फैसले से संगीत के छात्रों की आशाएं पूरी होने की उम्मीद है।

उन्होने बताया कि संगीत शिक्षकों को सभी स्कूलों में नियुक्त करने से जहां संगीत का व्यापक प्रचार प्रसार होगा। वहीं पर स्कूलों का स्तर तो बढेगा ही बल्कि छात्रों का भविष्य भी संवरेगा। उन्होने बताया कि इस

संदर्भ में संगठन और सदन की ओर से गत वर्ष मुखयमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। प्रदेश सरकार के सभी स्कूलों में संगीत शिक्षक नियुक्त करने की घोषणा से संगीत छात्रों में खुशी की लहर दौड गयी है

और वह अपने भविष्य के प्रति आशांवित हुए हैं।


No comments:
Post a Comment