होशियार सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 12 फरवरी से पड्डल में
मंडी। बीसवां स्व. होशियार सिंह मेमोरियल टुर्नामेंट 12 फरवरी से पडडल मैदान में शुरू होगा। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले को 15 हजार रूपये जबकि उपविजेता टीम को दस हजार रूपये की ईनामी राशि से नवाकाा जाएगा। तल्याहड स्पोर्टस क्लब के प्रधान संसार जमवाल, सचिव दीपक सैनी और पदाधिकारी दलीप सेन ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस बार 20वां स्व. होशियार सिंह मेमोरियल टुर्नामेंट 12 फरवरी से ऐतिहासिक पड्डल मैदान में शुरू होगा। टुर्नामेंट में प्रवेश के लिए टीमें पहली फरवरी से अपनी एंट्री करवा सकती हैं। भाग लेने के लिए 3600 रूपये एंट्री फीस रखी गई है। टुर्नामेंट में विजेता टीम को 15 हजार जबकि उपविजेता टीम को दस हजार रूपये की ईनामी राशि और ट्राफी व स्मृति चिन्ह दिये जाएंगे। उसी तरह फाइनल, सेमीफाइनल के मैन आफ दी मैच व मैन आफ दि सीरीज को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment