मंडी। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थापित हो रहे वक्फ बोर्ड के पहले अध्यक्ष नियुक्त होने पर जिला बार एसोसिएशन ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) डी आर ठाकुर की पदोन्नति के अवसर पर उनके सममान में एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने मुखय अतिथि के रूप में मौजूद डी आर ठाकुर को हिमाचली टोपी और शॉल पहना कर सममानित किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में पदोन्नत होकर वक्फ बोर्ड के पहले अध्यक्ष बने डी आर ठाकुर ने एसोसिएशन का इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि मंडी में उनके कार्यकाल के दौरान बार की ओर से हमेशा पूरा सहयोग मिला है। उन्होने बार एसोसिएशन की सराहना करते हुए इसे प्रदेश भर की सबसे अच्छी बार एसोसिएशन बताया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने डी आर ठाकुर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद ने भी डी आर ठाकुर को पदोन्नति पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने मुखय अतिथि तथा सभी न्यायधीशों का इस मौके पर पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा ने डी आर ठाकुर की ओर से बार एसोसिएशन को मिले सहयोग के लिए उनका धन्यावाद देते हुए पदोन्नति पर बधाई दी। बार एसोसिएशन के महासचिव नंद लाल ने बताया कि सममान समारोह में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) मदन कुमार सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment