मंडी। सराज क्षेत्र के खलवाहण जिला परिषद वार्ड में बर्फबारी के चलते दर्जनों आवारा पशुओं की मौत हो गई है। वार्ड से हाल में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य संत राम ने उपायुक्त मंडी, जिला पंचायत अधिकारी और विकास खंड अधिकारी को इस बारे में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। संत राम ने बताया कि वह हाल ही में ग्राम पंचायत थाना की ग्राम सभा में भाग लेने गये हुए थे। इसी दौरान रास्ते में स्पैहणी धार के आसपास अनेकों पशुओं को बर्फबारी के बीच में मरा हुआ पाया। उन्होने कहा कि सराज क्षेत्र की किसी भी पंचायत में अभी तक आवारा पशुओं के लिए एक भी गौसदन का निर्माण नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि हालांकि प्रदेश उच्च न्यायलय ने आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं बनाने के लिए प्रशासन को आदेश दिये हुए हैं। लेकिन इन आदेशों को प्रशासन की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया है और वार्ड की किसी भी पंचायत में अभी तक गौसदन नहीं बनाए गए हैं। जिसके चलते सराज के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बडी संखया में आवारा पशुओं की मौंतें हो रही हैं। संत राम ने मांग की है कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाना शिवा, खौली, थाचा धार, बुंग जहल गाड, खलवाहण और चिऊणी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर आवारा पशुओं के लिए गौ सदनों का निर्माण किया जाए। जिससे इन पशुओं को मौत से बचाया जा सके वहीं पर लोगों की निजी भूमि में इनके द्वारा किए जाने वाले नुकसान को भी रोका जा सके। संत राम ने बताया कि गौसदन के अभावों में बर्फबारी में मृत पशुओं के चित्र तथा ज्ञापन के एक प्रति प्रदेश उच्च न्यायलय को भी संज्ञान हेतु प्रेषित की है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment