Tuesday, 9 February 2016

महामृत्युंजय मंदिर के लंबित कार्य पूरा करवाने की गुहार लगाई



मंडी। ऐतिहासिक महामृत्युंजय मंदिर में चल रहे विवाद के बीच मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र कुमार ने उपायुक्त मंडी से मंदिर के लंबित कार्य पूरा करवाने की गुहार लगाई है। उपायुक्त मंडी को प्रेषित अर्जी में सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि वह विगत 35 वर्षों से ऐतिहासिक महामृत्युंजय मंदिर में बतौर पुजारी मंदिर का रखरखाव और सेवा कर रहा है। सुरेन्द्र के अनुसार जब उन्होने मंदिर में सेवा कार्य शुरू किया था तो उस दौरान यह मंदिर खंडहर बनता जा रहा था। उन्होने शहर के कुछ स्थानीय युवाओं के साथ मंदिर को बचाने और इसे संरक्षित रखने का बीडा उठाया। जिसका परिणाम है कि अब यह मंदिर भक्तों व श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। सुरेन्द्र के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व भक्तों व श्रद्धालुओं के कहने पर मंदिर परिसर में धूप व बारिश से बचने के लिए हवन, पाठ व भंडारे के लिए टीन का अस्थाई छत व फर्श पर मालबल बिछाया गया था। लेकिन उस दौरान प्रशासन व भाषा एवं संस्कृति विभाग ने इस कार्य पर ऐतराज जताते हुए अस्थाई छत को हटाने के आदेश दिये थे। सुरेन्द्र के मुताबिक इन्ही आदेशों की अनुपालना करते हुए उन्होने मंदिर की अस्थाई टीन व मारबल को हटा कर इसे मूलरूप में लाने का कार्य शुरू किया था। लेकिन हैरानी की बात है कि प्रशासन की ओर से मंदिर को मूल रूप में लाने के प्रयासों की सराहना तो दूर उनके खिलाफ भादंस के तहत मंदिर से छेडखानी करने का झूठा मामला दर्ज कर दिया गया है। सुरेन्द्र का कहना है कि उन्होने शहर में कई जर्जर हाल में पडे मंदिरों, बावडियों, सरायों व पीपल के थड़ों को संरक्षित व संवर्धित किया है। उन्होने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है कि शिवरात्री पर्व नजदीक होने के कारण मंदिर के उबड खाबड हो चुके फर्श को ठीक करने के लंबित पडे कार्य को पूरा करवाना बहुत जरूरी है। जिसके लिए प्रशासन उन्हे अनुमति दे या फिर मंदिर का अधिग्रहण करके इसे अपने स्तर पर मूलरूप में लाने का कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू करे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...