Monday, 1 December 2014

प्रदेश में एक मॉडल पंचायत बनकर उभरी खलवाहण पंचायत


मंडी। प्रदेश भर में मनरेगा के तहत सबसे अधिक बजट खर्च करने वाली सराज ब्लॉक की ग्राम पंचायत खलवाहण ने आगामी वर्ष के लिए दो करोड रूपये की सैल्फ प्रस्तावित की है। पंचायत ने यह सैल्फ गत वर्ष हुए कार्य दिवसों को देखते हुए निर्धारित की है। सघन सहभागी नियोजन अभयास के तहत पंचायत ने साल 2015-16 के लिए दो करोड रूपये का सैल्फ तैयार किया है। खलवाहण पंचायत के सात वार्डों में अगले वर्ष के लिए मनरेगा का बजट तैयार करने के लिए यह अभयास प्रक्रिया विगत 22 नवंबर को हुई थी। जिसका समापन विगत 28 नवंबर को हुआ। अभयास प्रक्रिया के दौरान पंचायत के पकवाणा वार्ड की सभा में 35 लाख, खुहण-एक में 30 लाख, खुहण-दो में 32 लाख, मजाओं वार्ड में 25 लाख, सुधराणी में 35 लाख, डिडर-एक में 30 लाख और डिडर-दो में 22 लाख का अनुमानित बजट स्थानीय वासियों ने अनुमोदित किया है। आगामी वर्ष के मनरेगा बजट को तैयार करने के लिए शुरू की गई अभयास प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक की छह सदस्यीय टीम ने लोगों के परामर्श से यह अनुमानित बजट तैयार किया है। इस दल में स्थानीय पंचायत के सचिव मुंशी राम, ग्राम पंचायत भवनास के सचिव दीनानाथ, सोमगाड के सचिव भूप सिंह, तकनीकी सहायक सुरेश ठाकुर, रोजगार सेवक दिनेश कुमार, स्वच्छता दूत धनी राम शामिल थे। जबकि खलवाहण पंचायत के प्रधान भूमे राम और वार्ड सदस्यों का भी पूरा सहयोग रहा। इस दल के साथ आरटीआई कार्यकर्ता और ग्रामीण कामगार संगठन के अध्यक्ष संत राम भी विशेष रूप से सात दिवसीय अभयास प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। उन्होने बताया कि खलवाहण पंचायत प्रदेश भर में मनरेगा का बजट प्रयोग करने में प्रथम स्थान पर है। गत वर्ष पंचायत में मनरेगा के तहत लगभग डेढ करोड रूपये की राशी खर्च की जा चुकी है। इसी को देखते हुए इस वर्ष का बजट प्रस्तावित किया गया है। उन्होने बताया कि खलवाहण पंचायत में सबसे पहली मनरेगा की लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जिसमें पंचायत के कई लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिलाया गया था। उन्होने बताया कि आरटीआई एक्ट व जनआंदोलन के माध्यम से पंचायत में मनरेगा अधिनियम को इसकी आत्मा के अनुसार लागू करवाने में सफल हो पाए हैं। जिसके चलते अब पंचायत में बेरोजगारी भत्ता और लोगों को कार्य दिवस समय पर मिल रहे हैं। इसी के परिणामस्वरूप खलवाहण पंचायत करोडों का बजट व्यय करने में सक्षम हो गई है। जिससे पंचायत अब प्रदेश भर के लिए एक मॉडल पंचायत बन गई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...