मंडी। अब मंडी शहर में रहना और कार्य करना अधिक महंगा हो गया है। शहरवासियों, व्यापारियों और आफिस में कार्य करने वालों पर मंडी नगर परिषद की ओर से गारबेज कुलेक्शन के यूसर चार्जेस घोषित कर दिये गए हैं। जिसके तहत अब उन्हे गारबेज कलेक्शन के नाम पर भारी शुल्क अदा करना होगा। नगर परिषद मंडी की ओर से हिमाचल प्रदेश मयुनिसिपल एक्ट के तहत परिषद के कंटेनरों की बजाय सार्वजनिक स्थल, सडक, गली और खुली जगहों पर कूडा फैंकने पर पांच सौ रूपये जुर्माना अदा करने का फैसला किया है। इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों के तहत प्रत्येक शहर के हर घर से परिषद के गारबेज कुलेक्टर के माध्यम से कूडा एकत्र करना जरूरी कर दिया गया है। इसी सिलेसिले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व उपमंडलाधिकारी सदर विवेक भाटिया ने विगत 6 दिसंबर को सभी भवनों के दरवाजे से गारबेज कुलेक्शन के लिए यूसर चार्जेस घोषित किए हैं। जिसके तहत 2000 वर्ग मीटर यानी करीब एक मंजिल के घर के लिए प्रति माह 50 रूपये, ढाबा या कैंटीन के लिए 500, पान, चाय, करयाना या रोजमर्रा की आवश्यकता वाली दुकानों के लिए 100, सब्जी-फलों की रिटेल दुकान के 250, सब्जी-फल व अन्य तरह के विक्रेताओं को 100, मिठाई, स्नैकस बनाने और बडी चाय की दुकान के 500, दो कमरों के आफिस
के 100, तीन से पांच कमरों के 250, 6 से 10 कमरों के 1000, दस से अधिक कमरों के आफिस के 2000, बैंक के 1000 और 1500, सौ छात्रों के सरकारी स्कूल के 500 और अधिक के 1500, बेकिंग शाप के 500 और 1000, पीजी, होस्टल, गैस्ट हाउस, 10 से 30 कमरों के होटल के 500, 1500 और 2500, धर्मशाला के 550, फैक्टरी के 1000, वर्कशाप टायर पंक्चर रिपेयर के 100, वर्कशाप रिपेयर, स्पेयर के 500, वर्कशाप व्हीकल शोरूम के 750, कॉफी शॉप के 600, रेस्टोरेंट के 1500, रेस्टोरेंट व बार के 1700, सिनेमा हाल के 1500, कालेज के 1500, हास्पीटल के 2000, कैमिस्ट, मेडिकल शॉप, लैबोरेटरी के 250, बैंकट हॉल, होटल के 2000 प्रति ट्रिप, व्हीकल आन डिमांड के 3000 प्रति ट्रिप, मीट व चिकन शॉप के 200 और स्क्रैप डीलर शॉप के 1000 रूपये का यूसर चार्ज गारबेज कुलेक्शन के लिए अदा करना
होगा। कार्यकारी अधिकारी ने आम जनता को निर्देश दिये हैं कि नगर परिषद के सभी वार्डों में अधिकृत प्रतिनिधियों को उक्त यूसर चार्जेस के तहत गारबेज सौंपें। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इधर, कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी यूसर चार्जेस की सूची का शहरवासियों में भारी विरोध देखा जा रहा है। वामपंथी दलों ने यूसर चार्जेस वापिस लेने के लिए डटकर विरोध करने का फैसला लिया है। जिसके तहत भारतीय कमयुुनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी कमयुस्टि पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। भाकपा की शहरी ईकाई के सचिव समीर कश्यप, प्रकाश पंत, राज सिंह मंडयाल और लवण ठाकुर ने यूसर चार्ज थोपे जाने के निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। पार्टी ने इसे तुरंत वापिस लेने, शहर के कंटेनर बहाल करने और पूर्व की तरह निशुल्क गारबेज कलेक्शन करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment