Wednesday, 10 December 2014

कैहनवाल स्कूल में एनएसएस शिविर शुरू


मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैहनवाल में सोमवार को एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उदघाटन एसएमसी प्रधान विनय पठानिया ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा कपूर ने कहा कि इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों को कन्या भ्रुण हत्या, एडस, इबोला जैसी घातक बिमारियों की जानकारी विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों के माध्यम से दी जाएगी। इसके अलावा शिविर में स्वयंसेवी स्कूल परिसर, माता बगलामुखी मंदिर और गोद लिए गांव में सफाई करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी यादविंद्र सिंह कटोच ने बताया कि इस शिविर में पाठशाला के 26 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...