Friday, 19 December 2014

एडीजे पदम सिंह ठाकुर को मंडी बार एसोसिएशन ने दी विदाई


मंडी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर के सीबीआई न्यायलय शिमला को स्थानांतरण पर जिला बार एसोसिएशन ने उनके सममान में विदाई समारोह का आयोजन किया। जिला न्यायलय के बार रूम में आयोजित इस समारोह में न्यायधीश तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह ने पदम सिंह ठाकुर को एक काबिल न्यायिक अधिकारी बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। समारोह के मुखय अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर ने यह समारोह आयोजित करने पर जिला बार एसोसिएशन का धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि मंडी में उनके कार्यकाल के दौरान बार एसोसिएशन का पूरा-2 सहयोग मिला है। जिससे लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कार्य संभव हुआ है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर की ओर से बार को मिले सहयोग के लिए उनका धन्यावाद किया। उन्होने बार एसोसिएशन की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसोसिएशन के महासचिव तिलक राज पठानिया ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर चार आकांक्षा डोगरा, विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघूबीर सिंह, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज, नरेन्द्र गुलेरिया, बार एसोसिएशन के उपप्रधान दिनेश सकलानी, सहसचिव हितेश बैहल, कोषाध्यक्ष दीपाली जसवाल, पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा, एस पी परमार, भारत भूषण शर्मा तथा बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। समारोह के बाद एसोसिएशन की ओर से पारंपरिक मंडयाली धाम का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...