Sunday, 7 December 2014

नेशनल लोक अदालत में साढे ग्यारह हजार केसों का निपटारा


मंडी। देश भर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के तहत मंडी की अदालतों में लोगों ने भारी उत्साह के साथ बढ-चढ कर भाग लिया। लोक अदालत में हजारों मामलों का एकमुश्त निस्तारण किया गया। जबकि विभिन्न मामलों में लाखों रूपये की राशि एकत्र हुई है। शनिवार को मंडी जिला की विभिन्न अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके तहत मंडी के एडीजे-एक, एडीजे-दो, सीजेएम, अतिरिक्त सीजेम, कोर्ट नंबर एक, दो,तीन और चार, जोगिन्द्रनगर, गोहर, करसोग, सरकाघाट-एक, सरकाघाट-दो, सुंदरनगर-एक, सुंदरनगर-दो, एमटीएम, एसजेएम, जिला उपभोक्ता फोरम तथा मंडी, सरकाघाट, सुंदरनगर और करसोग में डिविजनल कमीश्नर, उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायलयों में लोक अदालतें आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार विभिन्न अदालतों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में करीब साढे गयारह हजार केसों का मौका पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि विभिन्न मामलों में लाखों रूपये की राशि एकत्रित हुई है। सबसे अधिक मामले मोटर वाहन अधिनियम के चालानों से संबंधित निस्तारित किये गए हैं। नेशनल लोक अदालत में सिविल, क्रिमिनल, मोटर वाहन अधिनियम की क्लेम पेटिशन, विवाहिक विवाद, माईनिंग एक्ट, राजस्व एवं आबकारी संबंधी समझौता योगय मामलों का निपटारा हुआ। वहीं पर प्री लिटिगेशन से संबंधित बैंक के मामलों का भी निस्तारण किया गया। शनिवार सुबह से ही जिला न्यायलय परिसर में लोक अदालत में भाग लेने वाले लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। मामलों की सुनवाई के लिए आए लोगों की न्यायलय परिसर में दिन भर गहमा गहमी रही।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...