


मंडी। सनोर घाटी का जलौणी गणपति होम 16 अगस्त रविवार को आयोजित होगा। जलौणी गणपति के पुजारी हीरामणी ने बताया कि इस मौके पर घाटी के जला गांव में गणेश मंदिर में इस जाग का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि होम के दौरान वादयंत्रों से 18 धुनों के साथ रात्रि 12 बजे होम का शुभारंभ होगा। उन्होने बताया कि भाद्रपद की पहली जाग का आयोजन गणेश मंदिर से ही शुरू होता है। उन्होने बताया कि होम के बाद जला गांव में 19 से 21 अगस्त तक मेले का आयोजन होगा। उन्होने सभी भक्त जनों से इस होम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment