Saturday, 15 August 2015

वकीलों की खीर का लोगों ने जखा स्वाद


मंडी। सावन मास के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की खीर आयोजन समिति की ओर से वीरवार को खीर वितरण का आयोजन किया गया। खीर वितरण की शुरूआत जिला एवं सत्र न्यायधीश बलदेव सिंह व जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने स्कूली बच्चों को खीर बांट कर की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डी आर ठाकुर, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जे एल आजाद व सभी न्यायधीश मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के प्रधान और खीर आयोजन समिति के संयोजक नीरज कपूर ने बताया कि वीरवार को हर वर्ष की तरह भोजनावकाश के दौरान न्यायलय परिसर में आए लोगों को खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यायलय, उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मियों ने भी खीर का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होने बताया कि बार एसोसिएशन विगत कई सालों से सावन माह में खीर वितरण का आयोजन कर रही है। इस मौके पर खीर आयोजन समिति के सदस्य डी आर शर्मा, राजकुमार सैन, कमल सैनी, दिग्विजय सिंह कटोच, भूपेन्द्र शर्मा, अखिलेश ठाकुर, राजेश शर्मा, नरेन्द्र गुलेरिया, समीर कश्यप, बृज किशोर शर्मा, विशाल ठाकुर, दिनेश शर्मा, दिनेश सकलानी, विजय ठाकुर, नंद लाल, रवि, लोकेन्द्र कुटलैहडिया, राजेश जोशी, विक्रांत शर्मा, मनीष कटोच, विपिन अवस्थी, हितेश बहल तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...