सुरेन्द्र ठाकुर को सौंपी शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ की कमान
मंडी। बालीचौकी खंड सराज-दो के शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ की कमान सुरेन्द्र ठाकुर को सौंपी गई है। संघ की खंड स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को आयोजित किए गए। जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला सेरी बटवाड़ा के सुरेन्द्र ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया है। जबकि ललित कुमार (खोला नाल) सचिव, लुदरमणी (घाट) कोषाध्यक्ष, वेद राम (सुधराणी) सलाहकार, ठाकर सिंह (घनियार) प्रैस सचिव और भाग सिंह (कशिमली धार), हीरा लाल (थाची), ठाकर सिंह (शिधारी), हरबंस लाल (कटवाणु) व सोहन सिंह (खुणाची) को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। इस चुनाव में बालीचौकी खंड के लगभग सभी शारीरिक शिक्षा अध्यापकों ने भाग लिया।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment