Saturday, 16 July 2016

वरिष्ठ अधिवक्ता दलीप सिंह ठाकुर का निधन



मंडी। जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दलिप सिंह ठाकुर (78) का बुधवार को देहावसान हो गया। उनका अंतिम संस्कार बल्ह क्षेत्र में पैतृक गांव छातडू (घट्टा) में सुकेती नदी के किनारे हुआ। जिमसें अधिवक्ताओं सहित भारी संखया में लोग शरीक हुए। जिला बार एसोसिएशन ने उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन करके परिजनों को शोक संदेश प्रेषित किया है। जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता दलिप सिंह ठाकुर का बुधवार को देहांत हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दलिप सिंह ठाकुर पिछले करीब 50 सालों से मंडी न्यायलय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे। उन्होने 80 के दशक में कुछ समय तक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। अपने मिलनसार व्यवहार के कारण उन्होने एक विशेष व्यक्तित्व हासिल किया था। वह मंडी के अधिवक्ताओं की संस्था गुरमुख सभा के संस्थापक और संचालक भी थे। बुधवार को उनके निधन का पता चलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड गई। जिला बार एसोसिएशन ने बार रूम में शोक सभा आयोजित करके उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से प्रस्ताव पारित करके एक शोक संदेह अधिवक्ता के परिजनों को प्रेषित किया गया है। शोक सभा में जिला एवं सत्र न्यायधीश सी एल कोछर सहित सभी न्यायिक अधिकारी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। उनके अंतिम संस्कार में अधिवक्ताओं के भाग लेने के कारण बुधवार को अदालतों की कार्यवाहियों का बाहिष्कार किया गया। जिसके चलते अदालती कामकाज का निपटारा प्रौक्सी अधिवक्ताओं के माध्यम से किया गया।
...sameermandi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...