



मंडी। जिला उपभोक्ता फोरम मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पिती का साल 2008 का रिकार्ड एक माह में समाप्त कर दिया जाएगा। इस बारे में इन जिलों के उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य ने आदेश जारी किया है। उन्होने अपने आदेश में कहा है कि इन जिला उपभोक्ता फोरमों का 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2008 तक का रिकार्ड एक माह में समाप्त कर दिया जाएगा। इस रिकार्ड में उक्त अवधी में निस्तारित की गई शिकायतें, इजराय याजिकाएं तथा अन्य अर्जियां शामिल हैं। उन्होने जनसाधारण को सूचित किया है कि वर्ष 2008 के आदेश तथा अन्य दस्तावेज निर्धारित फीस के साथ फोरम के पास आवेदन करके एक माह में प्राप्त किये जा सकते हैं।
...sameermandi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment