Wednesday, 4 May 2011

मुख्य न्यायधीश ने दिए निर्देश


मंडी। प्रदेश के मुखय न्यायधीश कुरियन जोसेफ ने मंडी शहर की समसयाओं के बारे में उपायुकत मंडी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अधिवकता आकाश शर्मा दवारा प्रेषित एकयाचिका पर कार्यवाही की पहल करते हुए मुखय न्यायधीश ने उपायुकत को इस बाबत पत्र प्रेषित किया है। मुखय न्यायधीश के रजिसटरार जनरल के माध्यम से भेजे गए इस पत्र की एक प्रति अधिवकता को भी प्रेषित की गई है। उल्लेखनीय है कि अधिवकता ने शहर की यातायात व्यवसथा, इंदिरा मार्केट की दुर्दशा, आवारा पशु, गंदगी और अन्य समसयाओं को लेकर यह जन हित याचिका प्रेषित की थी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...