Thursday, 19 May 2011

उच्चतम न्यायलय के न्यायधीश ने मंडी के वकीलों से मुलाकात की

मंडी। उच्चतम न्यायलय के न्यायधीश सवतंत्र कुमार ने वीरवार को जिला एवं सत्र न्यायलय के अधिवकताओं से मुलाकात की। यहां के बार रूम में अधिवकताओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि वकीलों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका होती है। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि आजादी के आंदोलन से लेकर जब कभी भी सामाजिक बदलाव हुए उसमें अधिवकताओं ने अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि अधिवकता वर्ग समाज और न्यायप्रणाली के बीच सेतु का काम करता है। उन्होने कहा कि देश के गरीब से गरीब व्यकित तक न्याय पहुंचाने में अधिवकता वर्ग को तत्पर रहना चाहिए। उन्होने कहा कि अधिवकता वर्ग का समाज में विशेष प्रभाव होता है और लोग उनकी बातों पर अमल करते हैं। ऐसे में अधिवकता सामाजिक मुल्यों की रक्षा करते हुए समाज के प्रति अपनी भूमिका को ज्यादा कारगर ढंग से निभा सकते हैं। न्यायधीश के सममान में जिला बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान ललित कपुर ने न्यायधीश सवतंत्र कुमार को बार रूम में आने और अधिवकताओं से मिलने पर धन्यावाद किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया ने भी न्यायधीश का जिला एवं सत्र न्यायलय में आने पर उनका सवागत किया। बैठक में जिला उपभोकता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारदवाज, अतिरिकत जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फासट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जे एन यादव, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर और सभी न्यायिक दंडाधिकारी और जिला बार एसोसिएशन के सदसय मौजूद थे। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन की ओर से न्यायधीश सवतंत्र कुमार के सममान में एक लंच भी आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...