Friday, 10 October 2014

बार एसोसिएशन ने दी एस सी कैंथला को विदाई


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला के लेबर कोर्ट धर्मशाला में पीठासीन अधिकारी के रूप में स्थानांतरण पर जिला बार एसोसिएशन ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए एस सी कैंथला ने बार एसोसिएशन की ओर से मिले सहयोग के लिए धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि बार की ओर से उनके समक्ष रखी गई समस्याओं को सुलझाने के लिए उन्होने अपनी तरफ से पुर्ण प्रयास किये हैं। जिसके चलते कई समस्याओं को सुलझा लेने में कामयाबी भी मिली है। उन्होने कहा कि मंडी में बतौर जिला एवं सत्र न्यायधीश, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी और फास्ट ट्र्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत सौहार्दपुर्ण रहा है। इस दौरान बार के साथ बेंच के संबंध हमेशा मधुर बने रहे। जिसके कारण लोगों को न्याय प्रदान करने के दिशा में बेहतर ढंग से काम हो सका है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने एस सी कैंथला को बहुत काबिल न्यायधीश बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होने बार की ओर से न्यायधीश के स्वास्थय और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया ने जिला एवं सत्र न्यायधीश का समारोह में आने पर उनका स्वागत और धन्यावाद किया। एसोसिएशन के उपप्रधान दिनेश सकलानी ने विदाई समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। सहसचिव हितेश बैहल ने बताया कि इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के नवनियुक्त अध्यक्ष के के शर्मा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी जिया लाल आजाद, अतिरिक्त मुखय न्यायिक दंडाधिकारी विवेक खनाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन में नवनियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा, एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, डी सी गुलेरिया सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर बार की ओर से रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...