
मंडी। नेहरू युवा केन्द्र और युवा मंडल ननावां की ओर से रावमापा ननावां में आयोजित दो दिवसीय इंटर युवा मंडल खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। ग्राम पंचायत मराथु की लोकगायिका व सामाजिक कार्यकर्ता

गुलाबी ठाकुर, विशेष अतिथी लज्जा देवी और नेहरू युवा मंडल के नोडल अधिकारी अजय सेन ने प्रतियोगिता का समापन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी विजेता टीम नैण तुंगा युथ क्लब ननावां को 4000 रूपये और

उपविजेता साईगलू टीम को 1700 रूपये ईनामी राशि भेंट की गई। जबकि वॉलीवाल में विजयी रहे कटौला युवा मंडल को 4000 रूपये और उपविजेता बैहना युवा मंडल को 1500 रूपये की धन राशि भेंट की गई।

प्रतियोगिता का शुभांरभ भूमि विकास बैंक के निदेशक रवि सिंह ठाकुर ने किया। उन्होने प्रतियोगिता में विजेता रहने वालों को 2100 रूपये की राशि भेंट की जबकि बीडीसी सदस्य जयवंती देवी ने 1200 और वार्ड

मेंबर लज्जा देवी ने 1000 रूपये की धनराशि प्रतियोगिता के लिए दी। समापन समारोह के अवसर पर नेहरू युवा मंडल ननावां के प्रधान भूपेन्द्र सिंह और सचिव राकेश ने मंडल की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने

आए खिलाडियों, गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय वासियों का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यावाद किया। उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी की आठ और वॉलीवाल की 6 टीमों ने भाग

लिया।



No comments:
Post a Comment