
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता एसएमसी प्रधान सुंदर सिंह ने की। पाठशाला

की प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता ने बताया कि 10 अक्तुबर से 16 अक्तुबर तक चले इस शिविर में 42 बच्चों ने भाग लिया। शिविर के दौरान बच्चों ने श्रमदान से गोद लिए गांव नलहोग के प्राकृतिक जल स्त्रोतों व रास्तों

की सफाई तथा मुरममत की। जबकि मंदिर के प्रांगण को भी चौड़ा किया गया। एनएसएस प्रभारी वाणिज्य प्रवक्ता जीत सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों के बौधिक विकास के लिए उन्हे विभिन्न विषयों

की जानकारी दी गई। शिविर में स्वयंसेवियों ने खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


No comments:
Post a Comment