Thursday, 9 October 2014

कुल्लू मनाली का गेटवे औट गंदगी से सरोबार


मंडी। भले ही देश भर में सवच्छता अभियान जोरों से जारी है लेकिन पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली का गेटवे उपतहसील औट का मुखयालय गंदगी से सरोबार है। स्थानीय पंचायत प्रधान ने राष्ट्रिय राजमार्ग-21 के अधिकारियों को राजमार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। पंचायत प्रधान फता राम चौहान और वार्ड पंच संगीता ने बताया कि औट बाजार राष्ट्रिय राजमार्ग-21 के दोनों ओर बसा हुआ है। लेकिन राजमार्ग से संबंधित लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण औट टनल से लेकर मार्कंडेय मंदिर तक गंदगी का आलम रहता है। उन्होने बताया कि राजमार्ग के दोनो ओर की नालियां टुटी हुई और बंद पडी हैं। जिनकी लंबे अरसे से मुरममत नहीं की जा रही है। नालियां टुटी होने के कारण गंदा पानी सडक और बाजार में फैल जाता है। इसके अलावा औट बाजार के दुकानदार भी सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं और दुकानों की गंदगी और कुडा करकट सडक में ही फैंक देते हैं। वहीं पर व्यास नदी में गंदगी फैंकने का सिलसिला जारी है। उन्होने कहा कि नालियों की मुरममत और गंदगी फैलाने से रोकने के लिए पंचायत की ओर से अनेकों बार विभाग और स्थानीय व्यपारियों से आग्रह किया गया है। उन्होने बताया कि औट बाजार की नालियों की मुरममत करने और साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए पंचायत प्रधान की ओर से संबंधित विभाग को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होने कहा कि अगर विभाग इस बारे में उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाता है तो पंचायत को कानूनी कार्यवाही करने के लिए विवश होना पडेगा। उन्होने स्थानीय व्यपारियों से भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने का आहवान किया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...