
मंडी। बाला कमेश्वर युवक मंडल बैहना ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में वॉलीबाल और कबड्डी स्पर्धाओं में कटौला और सुंदरनगर के महादेव की टीमों ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के

समापन समारोह के अवसर पर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने विजयी टीमों को पुरूस्कृत किया। युवक मंडल के प्रधान अशोक कुमार ने मुखय अतिथि, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों और आयोजन को सफल

बनाने के लिए स्थानीय वासियों का धन्यावाद किया। मंडल के महासचिव अंकुश वालिया ने बताया कि वॉलीबाल स्पर्धा में 8 और कबड्डी में 6 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबाल की प्रतियोगिता में कटौला की टीम विजयी

रही। जबकि कबड्डी की स्पर्धा में सुंदरनगर के महादेव की टीम ने बाजी मारी। उन्होने बताया कि बाला कमेश्वर युवक मंडल बैहना बल्ह क्षेत्र का सक्रिय सामाजिक संगठन है। युवक मंडल की ओर से समय-समय पर

खेलकूद, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही युवक मंडल की ओर से पंचायत में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment