Tuesday, 11 November 2014

कृष्ण भारती को प्राध्यापक संघ की कमान


मंडी। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के चुनावों में कृष्ण भारती ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रिकार्ड मतों से जिलाध्यक्ष बने। उन्होने इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को 144 मतों से हराया। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के मंडी जिला के चुनाव रविवार को जोगिन्द्रनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित हुए। जिसमें मंडी जिला के 257 स्कूलों के 519 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष के लिए हुए चुनावों में कुल 462 प्रतिनिधियों ने मतदान में भाग लिया। देर शाम को घोषित हुए चुनाव परिणामों में मंडी के वमापा कैहनवाल में राजनितिक शास्त्र के प्राध्यापक कृष्ण भारती ने 302 मत प्राप्त करके राजेश नंदा (158) को 144 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत इस मायने में ऐतिहासिक है कि इतने भारी अंतर से इससे पहले संघ को कोई पदाधिकारी निर्वाचित नहीं हुआ है। इस मौके पर सदन ने सर्वसममति से वमापा गोपालपुर में इतिहास के प्राध्यापक दिनेश कुमार को महासचिव के पद पर चुना। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कृष्ण भारती ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राध्यापकों का नाम पीजीटी कर दिया गया है। जिसे फिर से लेक्चरर (प्राध्यापक) का नाम दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा अनुबंध अध्यापकों और पैरा टीचर्स को तीन साल में नियमित करने तथा उनको नियमित अध्यापकों की तरह वितिय व अन्य सेवा संबंधी लाभ दिये जाने की मांग भी प्राथमिकता में शामिल रहेगी। कृष्ण भारती ने बताया कि शीघ्र ही बैठक आयोजित करके प्राध्यापकों की अन्य मांगों पर विचार विमर्श करके सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। संगठन के वरिष्ठ नेता धर्मपाल सरोच ने बताया कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे रिकार्ड तोड जीत है। उन्होने बताया कि सदन ने दावा किया है कि आगामी 16 नवंबर को होने वाले संघ के राज्य चुनावों में भी मुखय पद का दावेदार मंडी जिला से होगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...