
मंडी। स्वच्छ भारत अभियान का असर दूर देहात के क्षेत्रों में भी पडने लगा है। उपतहसील औट की ग्राम पंचायत टकोली के सुरजीत सिंह चौधरी एकल स्वच्छता अभियान छेड कर मिसाल बने हुए हैं। दुकानदारी का

पेशा करने वाले सुरजीत करीब एक महीने से राष्ट्रिय राजमार्ग के किनारे से गुजरने वाली नाली को साफ करने में निष्काम भाव से जुटे हुए हैं। इस अभियान को पूरा होता देख अब उन्हें काफी संतुष्टि भी होने लगी

है। उनका कहना है कि जहां कभी यह नाली गंदगी से भरी पडी रहती थी अब यह बिल्कुल साफ सुथरी हो गई है। दुकानदारी के दौरान उन्हे जब भी समय मिलता है वह अपने स्वच्छता अभियान में जुट जाते हैं।

सुरजीत हमेशा लोगों को स्वच्छता के बारे में हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। वह बताते हैं कि इस काम के लिए उन्होने लोहे का विशेष औजार भी बनाया है जिससे उन्हे सफाई करने में काफी आसानी रहती है। सुरजीत

का कहना है कि सभी लोगों को यह ठान लेना चाहिए कि वह अपने आस पडोस को साफ सुथरा रखेगा और कुटा करकट नहीं फैलाएगा। अगर कहीं गंदगी दिख भी जाए तो उसे तत्काल साफ करने के प्रयास करने

चाहिए। चौधरी का कहना है कि वह किसी पर सफाई के लिए दवाब नहीं डाल सकते। लेकिन एकल स्वच्छता अभियान से गंदगी फैलाने वालों को स्वच्छता की प्रेरणा दे सकते हैं।


No comments:
Post a Comment