Saturday, 29 November 2014

जंगली जानवरों से निजात दिलाओ वरना आंदोलन


मंडी। ग्राम पंचायत भरौण और मझवाड में बंदरों व जंगली सुअरों के आतंक से किसानों को भारी दिककतों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय वासियों ने जानवरों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत भरौण और मझवाड के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उप प्रधान विजेन्द्र, बृजेश हांडा, प्रदीप परमार, मुल्क राम, सुभाष चंद, संत राम, यशपाल सिंह, हेम सिंह, चेत राम, इंद्र सिंह, कंवर सिंह, गुलाब सिंह, सावित्री देवी, लता देवी, कौरा देवी, रमेश और राजकुमार की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त गोपाल चंद को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार इन पंचायतों में बंदरों और जंगली सुअरों की तादात भारी मात्रा में बढ गई है। ये जानवर स्थानीय वासियों के खेतों में लगी हुई फसलों को तबाह कर रहे हैं। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। वहीं पर किसानों की इन जंगली जानवरों के कारण नष्ट हो रही फसलों से होने वाली भारी आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रतिनिधीमंडल का कहना था कि सरकार की ओर से इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसानों को सडकों पर उतर कर संघर्ष का रास्ता अखतियार करना पडेगा। इधर, उपायुक्त मंडी गोपाल चंद ने ज्ञापन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग के साथ तालमेल करके जंगली जानवरों के कारण फसलों की बर्बादी को रोकने के प्रयास किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...