बीमारी से पीडित है। बेटी को हर महीने क्षेत्रीय अस्पताल में तीन से चार यूनिट तक बल्ड चढाया जाता है। जिसके चलते हर सप्ताह मंडी आने, ठहरने और वापिस लौटने में करीब पांच हजार रूपये की राशि खर्च होती है। बालक राम गरीब परिवार से संबंध रखता है। बेटी के ईलाज में अभी तक करीब एक लाख रूपये खर्च हो चुके हैं। आय का कोई साधन न होने के कारण वह बेटी का आगे ईलाज करने में असमर्थ है।
दस हजार रूपये की राशि अदा करने के आदेश दिये हैं। बालक राम ने सभी मददगार लोगों से गुहार लगाई है कि बेटी के ईलाज में खर्च होने वाली राशि के लिए उन्हे उचित मदद करें। जिसके लिए वह उनके फोन नंबर 094593-26214 पर संपर्क कर सकते हैं। 
No comments:
Post a Comment