मंडी। जिला न्यायलय परिसर की टाइपिस्ट एसोसिएशन के चुनावों में कुमी राम को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि लेख राम सचिव पद पर चुने गए। जिला टाइपिस्ट एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को जितेन्द्र कुमार की
अध्यक्षता में आयोजित हुए। जिसमें सर्वसममति से कुमी राम को अध्यक्ष चुना गया। जबकि लेख राम महासचिव, बाल कृष्ण उपाध्यक्ष, भारत भूषण सहसचिव, दत्त राम कोषाध्यक्ष और बसंत लाल को कानूनी
सलाहकार के पद पर चुना गया। एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष कुमी राम ने नववर्ष 2015 की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment