Wednesday, 27 May 2015

चार सौ मजदूरों ने किया पंजीकरण के लिए आवेदन


मंडी। ग्रामीण कामगार संगठन ने लगभग चार सौ मनरेगा कामगारों को श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत करने के लिए आवेदन किये हैं। यह आवेदन संगठन ने जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय में पंजीकरण के लिए प्रस्तुत किये हैं। संगठन के अध्यक्ष संत राम ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खलवाहण, खणी व थाटा सहित अन्य पंचायतों में मनरेगा कामगारों को जागरूक व संगठित करने के लिए जनजागरण अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के पहले पडाव के दौरान संगठन ने इन पंचायतों का भ्रमण किया और श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से शुरू की गई योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होने बताया कि जिन मजदूरों ने मनरेगा के तहत 50 दिनों से अधिक कार्य किया है उन्हे बोर्ड की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया जा रहा है। जिसमें एक लाख रूपये का जीवन बीमा, महिलाओं के प्रसव के दौरान दस हजार व पुरूष को एक हजार, शादी के लिए 25 हजार, अंतिम संस्कार के लिए दस हजार, स्वास्थय सेवा के लिए तीस हजार, स्कूली बच्चों के लिए एक हजार से पंद्रह हजार तक की आर्थिक सहायता, वाशिंग मशीन, साइकिल, इंडक्शन चुल्हा और सोलर लैंप आदि दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन इसके लिए कामगारों का बोर्ड के पास पंजीकृत होना जरूरी है। पंजीकरण के दो माह बाद वह इन योजनाओं के हकदार होंगे। लेकिन कामगारों को इन प्रावधानों की जानकारी न होने के कारण ग्रामीण कामगार संगठन ने यह जागरूकता अभियान शुरू किया है। संत राम ने बताया कि अभियान के पहले चरण में कामगारों ने उत्साह के साथ आवेदन किये हैं। उन्होने बताया कि यह जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिससे अधिक से अधिक कामगार बोर्ड के पास पंजीकृत होकर इन योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें। इस जागरूकता अभियान में संगठन के पदाधिकारी लीलानंद, हेतराम, दिले राम, ग्राम पंचायत थाटा के प्रधान गुलजारी लाल व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...