Wednesday, 27 May 2015

घासनू स्कूल में युवा संसद गठित


मंडी। बल्ह तहसील के घासनू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में युवा संसद गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संसद के गठन के बाद हुई कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल के अलावा महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, महिला सशक्तिकरण और बालश्रम जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। पाठशाला के प्रधानाचार्य केसर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित हुई इस युवा संसद में सरोज कुमारी राष्ट्रपति, सपना कुमारी प्रधानमंत्री, प्रियंका कुमारी अध्यक्ष और संतोष कुमार को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। जबकि मंत्रिमंडल में नीलम कुमारी गृह, मुनीष कुमार रक्षा, अर्पित विदेश, सपना वित, निशा मानव संसाधन, प्रिया रेलवे, आकांक्षा स्वास्थय, सुनीता उद्योग व वाणिज्य, गायत्री श्रम व रोजगार, मंजू कुमारी कृषि, किरण सूचना एवं प्रसारण, लज्जा संचय और अनिता को पैट्रोलियम मंत्री चुना गया। संसद का गठन राजनिति के प्रवक्ता कृष्ण भारती के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें प्रवक्ता परमानंद सैनी, मीनाक्षी ठाकुर, कमल किशोर, भादर सिंह और राकेश चौधरी ने भी सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...